कोलकाता:- पश्चिम बंगाल में शनिवार को हो रहे पहले चरण के मतदान को लेकर भारतीय जनता पार्टी के सांगठनिक महासचिव बीएल संतोष ने दावा किया है कि बंगाल के लोगों ने सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस के सारे अपराधिक ट्रिक को विफल कर दिया है। शनिवार को उन्होंने ट्वीट किया है। इसमें उन्होंने लिखा है, “पश्चिम बंगाल में पहले चरण के मतदान से उत्साहजनक रिपोर्ट सामने आई है। आम मतदाता दृढ़ संकल्प के साथ मतदान केंद्रों पर पहुंचे हैं और डटे हुए हैं। तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता झाड़ग्राम, रामनगर और अन्य विधानसभा क्षेत्रों में लगातार धांधली करने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन लोगों ने इसे पूरी तरह से फेल कर दिया है। यह अगले सात चरणों के दौरान उम्मीदवारों का हौसला बढ़ाने वाला माहौल है।
More Stories
मतदान में हिंसा व मौत के बाद आयोग सख्त, बाहरी नेताओं के प्रवेश पर पाबंदी
भाजपा उम्मीदवार आनंदमय बर्मन कोरोना पॉजिटिव
कूच बिहार में चुनाव के दौरान हुई हिंसा में पांच लोगों की मौत