
रांची:- 32 वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत आज सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से पुलिस लाइन से एक मोटर साइकिल रैली निकाली गई। वरीय पुलिस अधीक्षक श्री असीम विक्रांत मिंज तथा जिला परिवहन पदाधिकारी श्री ओम प्रकाश यादव ने बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
बाइक रैली पुलिस लाइन से रणधीर वर्मा चौक, लुबी सर्कुलर रोड होते हुए सिटी सेंटर, पूजा टॉकीज से श्रमिक चौक तक जाकर वापस पूजा टॉकीज, डीआरएम मोड़ होते हुए रणधीर वर्मा चौक पर समाप्त हुई।
अभियान के तहत सड़क सुरक्षा जागरुकता प्रचार वाहन ने शहर में घूम घूम कर लोगों को सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया। इस अवसर पर वरीय पुलिस अधीक्षक असीम विक्रांत मिंज, जिला परिवहन पदाधिकारी ओम प्रकाश यादव, सिटी एसपी आर रामकुमार, पुलिस उपाधीक्षक यातायात राजेश कुमार, पुलिस उपाधीक्षक सीसीआर जगदीश प्रसाद, सार्जेंट मेजर अरुण किशन, ट्राफिक सार्जेंट सत्येन्द्र प्रसाद, ट्राफिक एएसआई अशोक यादव सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी तथा सड़क सुरक्षा की डीपीआइयू टीम के सदस्य उपस्थित थे।
More Stories
राज्य के लोगों में जगी उम्मीद की एक नयी किरण : कांग्रेस
गोड्डा में बिजली के खंबे से गिरकर मिस्त्री की मौत
चतरा में सड़क हादसे में अधेड़ व्यक्ति की मौत