चतरा:- झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार द्वारा पुरानी पेंशन योजना को पुनर्जीवित किए जाने की खुशी में आज चतरा में पेंशन आभार रैली के तहत एक कार्यक्रम आयोजित की गई। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि झारखंड सरकार के श्रम नियोजन प्रशिक्षण सह कौशल विकास मंत्री सत्यानंद भोक्ता शामिल थे। गौरतलब है कि वर्ष 2004 से बंद पड़ी पुरानी पेंशन योजना को पिछले दिनों झारखंड सरकार द्वारा मंत्री परिषद की बैठक में स्वीकृति प्रदान की गई थी जिसके जश्न में आज जिले के हजारों कर्मचारियों ने चतरा के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित एक समारोह में झारखंड सरकार के श्रम मंत्री का स्वागत करते हुए उनके प्रति आभार जताया। दरअसल पेंशन आभार रैली की शुरुआत स्थानीय फांसीहारी तालाब स्थित जयमंगल पांडे और नादिर अली शाह की तस्वीरों पर माल्यार्पण करने के पश्चात शहर भ्रमण करते हुए स्थानीय जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम पहुंच कर सभा में तब्दील हो गई। इस मौके पर ढोल बाजे नगाड़े तथा नृत्य के साथ मंत्री तथा अतिथियों का जोरदार स्वागत करते हुए झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार के प्रति अपना आभार व्यक्त किया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में जिले के सभी प्रखंडों से आए कर्मचारी तथा गणमान्य लोग मौजूद थे।