
एसएसपी ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का दिलाया भरोसा
जमशेदपुर:- अधिवक्ता प्रकाश यादव की हत्या के विरोध में बुधवार को अदालत के एक नंबर गेट को अधिवक्ताओं ने जाम किया ।
अधिवक्ता प्रकाश यादव हत्याकांड के विरोध में आज जिला कोर्ट का एक नंबर गेट बड़ी संख्या में अधिवक्ताओं ने जाम कर दिया है। अधिवक्ताओं का कहना है कि हत्यारों की गिरफ्तारी अविलंब की जाए । अन्यथा कोर्ट से कुर्की शह गिरफ्तारी वारंट लेकर हत्यारों का आवास कुर्क किया जाए । उसका घर ढाया जाए अधिवक्ता की हत्या एक गंभीर मामला है और इस पर एसएसपी को सोचने की जरूरत है अगर गिरफ्तारी नहीं होती है तो कानून व्यवस्था की स्थिति बन सकती है और सवाल खड़ा किए जा सकते हैं। अधिवक्ताओं का कहना है कि जब तक एसएसपी पहुंचकर उन्हें यह भरोसा नहीं दिलाते हैं कि हत्यारों की गिरफ्तारी 24 घंटों के अंदर की जाएगी । अधिवक्ता मोहम्मद जाहिद इकबाल ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि अधिवक्ता की हत्या से वकीलों का समूह नाराज है।
More Stories
अर्जुन मुंडा निर्माणाधीन बिरसा मुंडा म्यूजियम का करेंगे निरीक्षण
उड़ीसा से दिल्ली के लिए निकले किसान जत्थे को कृषिमंत्री ने किया रवाना
विधिक सेवाएं-सह-सशक्तिकरण शिविर की तैयारियों लेकर न्यायमूर्ति एचसी सी मिश्रा लिया जायजा