रांची:- पश्चिमी सिंहभूम आज जिले के विभिन्न अनुमंडल क्षेत्रों में और प्रखंड स्तर पर संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी और संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी की अध्यक्षता में संबंधित अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, अंचलाधिकारी और संबंधित थाना प्रभारी, मुंडा- मानकी, मुखिया और विभिन्न दुर्गा पूजा समिति के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में आगामी पूजा के मद्देनजर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।बैठक में उपस्थित लोगों को जानकारी दी गई कि सभी को शांतिपूर्ण और सौहार्द माहौल में दुर्गा पूजा का आयोजन किया जाना है। बिजली विभाग को निर्देशित किया गया कि पूजा के मद्देनजर पंडालों हेतु अतिरिक्त बिजली की व्यवस्था सुनिश्चित किया जाए साथ ही साथ वे स्वयं भी पंडालों में बिजली की व्यवस्था की जांच करेंगे ताकि शार्ट सर्किट जैसे परिस्थिति उत्पन्न ना हो। सभी पूजा पंडाल समिति के प्रतिनिधियों को निर्देशित किया गया कि पंडालों में रात्रि 10रू00 बजे के बाद साउंड का प्रयोग करना वर्जित है, साथ ही साथ किसी भी प्रकार का भड़काऊ या अश्लील गाने का प्रयोग नहीं किया जाना चाहिए। पंडालों में पुरुष और महिला हेतु अलग-अलग द्वार बनाए जाने हेतु भी निर्देशित किया गया। पूजा पंडाल के प्रतिनिधियों को जानकारी दिया गया कि तय रूट के द्वारा ही विसर्जन दिए गए निश्चित समय पर ही करना सुनिश्चित करेंगे। बैठक में बताया गया कि जिला प्रशासन के द्वारा जिला स्तर और अनुमंडल स्तर पर कंट्रोल रूम का पदस्थापन किया गया है। जिसमें प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों और कर्मियों के माध्यम से किसी भी प्रकार के समस्या पर त्वरित संज्ञान लिया जाएगा साथ ही साथ जिला प्रशासन के द्वारा सभी प्रकार के सोशल मीडिया पर पैनी नजर रखी जा रही है। किसी भी असामाजिक तत्वों के द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से गलत संदेश या भ्रमण संदेश फैलाने पर उस पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *