पटना में तेज रफ्तार का कहर एक बार फिर देखने को मिला । बेली रोड पर एक सिटी राइड बस ने 30 साल के एक नौजवान को कुचल दिया जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई । मृतक का नाम ओम कुमार था जो बताया जा रहा है वे लूपिन कमंपनी में मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव का काम करते थे ।

जानकारी के अनुसार पटना के राजाबाजार इलाके में मछली गली के पास वह अपने आवास से बाइक से निकलकर ड्यूटी जा रहे थे । इसी बीच तेज रफ्तार बस की चपेट में वे आ गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई । शास्त्री नगर थाने की पुलिस ने बस ड्राइवर और खलासी को पकड़ लिया और बस को सीज कर लिया है ।

बताया जा रहा है कि मृतक ओम औरंगाबाद के रहने वाले थे और उनके परिवार में पत्नी के अलावा उसकी एक साल की बच्ची है । माता-पिता और एक छोटा भाई भी है । जरासी लापरवाही से एक हँसता खेलता परिवार उजड़ गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *