
पटना : सोमवार मध्य रात्रि से गांधी सेतु पर निर्माण सामग्री से लदे ट्रकोंं का परिचालन बंद हो जायेगा। ट्रैफिक एसपी अजय कुमार पांडेय ने बताया कि 17 अप्रैल को डीएम की अध्यक्षता में हुई बैठक में इस संबंध में निर्णय लिया गया था । रविवार को यह आदेश ट्रैफिक एसपी कार्यालय को प्राप्त हुआ और सोमवार रात से इसका अनुपालन किया जायेगा ।
इसके अंतर्गत बालू, गिट्टी एवं अन्य निर्माण सामग्रियों से लदे छह चक्का और उससे ऊपर के ट्रकों को गांधी सेतु से गुजरने की मनाही होगी । साथ ही, तीन टन से अधिक भार वाले मालवाहक ट्रकों के गुजरने पर भी रोक लगेगी । इसके लिए डीएसपी और जीरो माइल यातायात थाना को निर्देश दे दिया गया है ।