मुंगेर:- कोरोना काल में लगभग एक वर्ष की पूर्ण बंदी के बाद दो जोड़ी क्रमशःअप एण्ड डाउन जमालपुर-मुंगेर-तिलरथ यात्री ट्रेन, दो जोड़ी क्रमशः अप एण्ड डाउन जमालपुर-मुंगेर-खगड़िया यात्री ट्रेन और एक जोड़ी अप एण्ड डाउन जमालपुर-मुंगेर- सहरसा यात्री ट्रेन सेवा आज से पहले की तरह शुरू हो गई। मुंगेर रेल ब्रिज होकर गुजरनेवाली जमालपुर-तिलरथ यात्री ट्रेन, जमालपुर-खगड़िया यात्री ट्रेन और जमालपुर-सहरसा यात्री ट्रेन सेवा के शुरू होने से मुंगेर और आसपास के जिलों में आर्थिक गतिविधियां तेज हो गईं हैं।किसानों और खेतिहर मजदूरों की जिन्दगी अब पटरी पर लौटने लगी हैं।
More Stories
कटिहार रेलमंडल के विभिन्न रेलखंडों पर रेल परिचालन पुनः होगा शुरू : सीपीआरओ
ओवरलोड गिट्टी लदा 13 ट्रक जब्त, 10 लाख 31 हजार जुर्माना वसूला
नालंदा में पेयजल के लिए हाहाकार, आगजनी कर सड़क जाम किया