कोलकाता:- विभिन्न मांगों को लेकर पैरा शिक्षकों का आंदोलन तेज हो गया है। मंगलवार सुबह मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के कालीघाट आवास के पास स्थित आदिगंगा में पैरा टीचर्स पहुंच गए और नदी पार कर मुख्यमंत्री आवास तक पहुंचने की कोशिश की और प्रदर्शन किया। अपनी मांगों के समर्थन में वे बिना किसी पूर्व सूचना के मुख्यमंत्री आवास के पास आदिगंगा में उतर गये। गले भर पानी में खड़े होकर नारेबाजी करने लगे। पैरा टीचर्स के इस अनोखे प्रदर्शन को मदरसा के शिक्षक-शिक्षिकाओं समर्थन मिला। जैसे ही पैरा टीचर्स के इस अभिनव आंदोलन की सूचना पुलिस को मिली, कोलकाता के पुलिस कमिश्नर सोमेन मित्र खुद घटनास्थल पर पहुंचे। उनके निर्देश पर पांच पैरा टीचर्स को गिरफ्तार भी किया गया। उल्लेखनीय है कि एक ओर 61 दिनों से शिक्षा विभाग के कार्यालय विकास भवन के बाहर प्रदर्शन चल रहा है, तो दूसरी ओर जगह-जगह पर मंत्रियों का विरोध किया जा रहा है।
More Stories
सभी 294 सीटों पर उम्मीदवार तय कर चुकी हैं ममता बनर्जी
बंगाल से दीदी की विदाई तय, बनेगी भाजपा की सरकार: राजनाथ
कोयला घोटाला: सीबीआई और ईडी ने पश्चिम बंगाल में कई जगहों पर मारे छापे