रांची:- 14वें वित्त आयोग पंचायती राज कर्मी संघ के सदस्यों की हड़ताल लगातार हड़ताल जारी रहा जिसमें आज सभी कर्मी कतार बाद होकर ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के पास मांग पत्र सौंपने जा रहे थे परंतु पुलिस प्रशासन के द्वारा बलपूर्वक रोक लिया गया । इसके बाद सभी कर्मी रोड पर डटे रहे एवं जमकर नारेबाजी करते रहे जिसमें पुलिस के द्वारा थोड़ी सी झड़प भी हुई परंतु कर्म वन कर्मियों के द्वारा या बोला गया कि हमें गोली मार दे नहीं तो संविदा अवधि विस्तार पत्र हम सभी को दे । इस आंदोलन में सभी कर्मी लगातार डटे रहें इसी बीच अंचल अधिकारी वार्ता करने आए परंतु कर्मी संघ के द्वारा वार्ता करने से मना कर दिया गया ।देर शाम मंत्री की ओर से बातचीत के लिए संघ के प्रतिनिधियों को बुलाया गया है। संघ कर्मियों द्वारा बताया गया और तो हम सभी के मांगे पूरी नहीं होगी तब तक हम सभी इसी रोड पर डटे रहेंगे।
More Stories
भागलपुर में पानी से भरे खड्डे में मिला झारखंड के व्यक्ति का शव, जांच में जुटी पुलिस
25 जनवरी 2021 को टाउन हॉल में इन्वेस्टर्स मीट का आयोजन
डीसी-एसपी ने परेड के फुल ड्रेस रिहर्सल का किया निरीक्षण