
डालटनगंज:- झारखंड के पलामू जिले में नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में पांकी थाना क्षेत्र से पुलिस ने प्रतिबंधित नक्सली संगठन भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) माओवादी के सक्रिय सदस्य और करीब सात साल से फरार रमेश जी उर्फ कृपाल जी को गिरफ्तार कर लिया है।
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (लेस्लीगंज) अनूप कुमार बड़ाईक ने आज यहां बताया कि सूचना मिली थी कि आबून निवासी माओवादी रमेश जी उर्फ कृपाल जी जरही इलाके में देखा गया है। इसी आधार पर कार्रवाई करते हुए जरही चैक से रमेश जी उर्फ कृपाल जी को गिरफ्तार किया गया है।
श्री बड़ाईक ने बताया कि रमेश जी उर्फ कृपाल जी पर पांकी थाने में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। वह पिछले सात वर्ष से फरार था। वर्ष 2013 से उसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई थी। रमेश जी उर्फ कृपाल जी की गिरफ्तारी पुलिस के लिए बड़ी सफलता है।
More Stories
माननीय सांसद संजय सेठ द्वारा हटिया रेलवे स्टेशन पर नवनिर्मित दो लिफ्ट का उद्घाटन
सीता कुमारी हत्याकांड में पुलिस पर लापरवाही का लगाया आरोप, बहन बोली हत्यारोपी को मिल गया बेल
मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन,एक गिरफ्तार