
डाल्टनगंज:- झारखंड के पलामू जिले के नक्सलियों और अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में एक लाख रुपये का इनामी नक्सली के अलावा तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार ने मंगलवार को यहां बताया कि प्रतिबंधित नक्सली संगठन भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा- माओवादी) के एक लाख रुपये के इनामी नक्सली और कुख्यात अपराधी सरगना डब्लू सिंह गिरोह के तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। तीनों अपराधी राजू तिर्की गैंग के सदस्य थे और डब्लू सिंह और राजू तिर्की के इशारे पर आपराधिक घटनाओं को अंजाम देते थे।
श्री कुमार ने बताया कि इनामी नक्सली गुड्ड् सिंह नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र का रहने वाला है। वह पिछले छह वर्ष से फरार चल रहा था। ीसके खिलाफ नौडीहा बाजार थाना में आठ अपराधिक मामले दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि सूचना मिली थी कि नक्सली गुजरात के सूरत जिले के कोसंबा थाना क्षेत्र में छिपकर रह रहा है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार किया गया।
इधर, डब्लू सिंह के इशारे पर राजू तिर्की गैंग के लिए काम करने वाले तीन अपराधियों को सदर थाना क्षेत्र के बहलोलवा से गिरफ्तार किया गया है। तीनों जमीन के कारोबार में दबाव बनाने का काम करते थे। रंगदारी और गुंडागर्दी का मामला भी सामने आया है। इनके पास से देशी कट्टा, कुछ कारतूस समेत मोटरसाइकिल आदि बरामद की गयी है।
More Stories
ज्ञान का अर्थ पर्वत का शिखर नहीं, समुद्र की तलहटी है -गीत चतुर्वेदी
जनता को निर्भीक करें मुख्यमंत्री जी उद्योगपति स्वतः निर्भीक हो जाएंगे-दीपक प्रकाश
पीएम मोदी के पास किसानों की समस्या के निदान के लिए समय नहीं है- शरद पवार