
रांची:- राज्य के पष्चिमी सिंहभूम, गुमला और हजारीबाग जिले से पुलिस ने छह नक्सलियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पष्चिमी सिंहभूम जिले के सोनुआ थाना क्षेत्र से पुलिस ने प्रतिबंधित नक्सली भाकपा-माओवादी के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इधर, गुमला जिले के कामडारा थाना क्षेत्र से पुलिस ने एक लाख रुपये के इनामी पीएलएफआई नक्सली ओझा पाहन को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
हजारीबाग जिले के बरही थाना क्षेत्र से नक्सली संगठन टीपीसी के एक सक्रिय सदस्य को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उधर, पलामू जिले के मनातू थाना क्षेत्र के कुंडलीपुर में गत 1 जनवरी को हुई तिहरे हत्याकांड के बाद पुलिस की कार्रवाई तेज है. इसी क्रम में माओवादी नक्सली प्रकाश सिंह और उसकी पत्नी की हत्या में शामिल पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जबकि गांव में स्थिति सामान्य करने के लिए पुलिस की गश्ती तेज कर दी गयी है।
More Stories
RIMS मेडिकल बोर्ड ने लिया फैसला- बेहतर इलाज के लिए लालू यादव को भेजा जाएगा दिल्ली
कलयुगी माँ ने नवजात को पानी से भरे बाल्टी में डुबा कर मारा
तेजस्वी-तेजप्रताप के साथ सीएम ने नेताजी को दी श्रद्धांजलि