
नयी दिल्ली:- इस वित्त वर्ष (2020-21) में 13 नवंबर तक अटल पेंशन योजना (अढ) में 40 लाख से अधिक लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (पीएफआरडीए) के अनुसार अटल पेंशन योजना में कुल जुड़ने वालों का आंकड़ा 2.63 करोड़ पर पहुंच गया है। अटल पेंशन योजना के तहत 60 साल का होने पर हर महीने 1000 से लेकर 5000 रुपये की पेंशन मिलती है।
क्या है अटल पेंशन योजना?
अटल पेंशन योजना के तहत 60 साल का होने पर हर महीने 1000 से लेकर 5000 रुपए की पेंशन मिलती है। इसमें 18 साल से 40 साल तक का व्यक्ति इसमें निवेश कर सकता है। कोई शख्स इस स्कीम को लेता है तो उसे कम से कम 20 साल निवेश करना होगा। स्कीम में शामिल होने के लिए सेविंग बैंक अकाउंट, आधार और एक्टिव मोबाइल नंबर का होना जरूरी है। 1 से 5 हजार रुपए प्रतिमाह पेंशन लेने के लिए सब्स्क्राइबर को 42 से लेकर 210 रुपए प्रतिमाह तक भुगतान करना होगा।
एसबीआई में खुले सबसे ज्यादा एपी खाते
पीएफआरडीए के अनुसार चालू वित्त वर्ष में 1 अप्रैल से 13 नवंबर तक इस योजना के लिए सबसे ज्यादा रजिस्ट्रेशन स्टेट बैंक आॅफ इंडिया (एसबीआई) में कराए गए हैं। 10 लाख से ज्यादा लोगों ने इसके लिए एसबीआई में रजिस्ट्रेशन कराया है। जबकि केनरा बैंक, इंडियन बैंक, सेंट्रल बैंक आॅफ इंडिया, बैंक आॅफ इंडिया, बैंक आॅफ बड़ौदा, एयरटेल पेमेंट्स बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, एक्सिस बैंक और इंडियन ओवरसीज बैंक में एक लाख से अधिक नए अढ अकाउंट खोले गए।
2015 में हुई थी योजना की शुरुआत
इस योजना के शुरुआत 9 मई, 2015 को हुई थी। पिछले वित्त वर्ष यानी 2019-20 में इस योजना से 70 लाख से अधिक लोग जुड़े थे। इसमें आप सेक्शन 80सी के तहत 1.5 लाख रुपए तक टैक्स बेनीफिट क्लेम कर सकेंगे।
More Stories
जनसमस्याओं के लिए वार्ड का किया भ्रमण, समस्या का समाधान का दिलाया भरोसा
भूमि संबंधित समस्याओं को लेकर कांग्रेस पर्यवेक्षकों की हुई बैठक
डीआईजी व एसपी ने नक्सल उन्मूलन अभियान में लगे जवानों की हौसला अफजाई की