टेक्नोलोजी के इस युग में आप सभी प्रज्ञा केन्द्रों की भूमिका महत्वपूर्णः-उपायुक्त
देवघर:- उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में आज जिले के सभी प्रज्ञा केंद्र संचालकों के साथ ऑनलाइन बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान उपायुक्त द्वारा जिले के विभिन्न योजनाओं के सफल संचालन में प्रज्ञा केंद्र संचालकों को आ रही समस्याओं पर विस्तार से चर्चा के साथ उपरोक्त समस्याओं का उचित समाधान भी बतलाया गया। आगे उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा विभिन्न संचालित योजनाओं का मुख्य उद्देश्य है की आम जनता व समाज का कल्याण हो; उनका समग्र विकास हो सके और इन योजनाओं के सफल क्रियान्वयन में आप सभी एक महत्वपूर्ण कड़ी है। हम सभी जानते है कि प्रज्ञा केंद्र जिले के सभी पंचायतों एवम गांवों को जोड़ने की मुख्य कड़ी है। ऐसे में आप सभी प्रज्ञा केंद्र संचालकों की जिम्मेदारी और भी बढ़ जाती है। वही आप सभी अपने जिम्मेदारियों को बेहतर तरीके से निर्वहन भी कर रहे है। इस हेतु आप सभी बधाई के पात्र है। जरूरत है तो ये कि आप सभी अपने जिम्मेदारियों को इसी तरह से और बेहतर तरीके से निभाएं ताकि, केंद्र एवम राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को समाज के अंतिम व्यक्ति तक सफलतापूर्वक पहुंचाया सके।
ऑनलाइन बैठक के दौरान प्रज्ञा केंद्र संचालकों द्वारा उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजंत्री को जानकारी दी गई की वर्षाे से उनके द्वारा प्रज्ञा केंद्र का संचालन किया जा रहा है परंतु कुछ कारणों से उन्हें झारसेवा का आईडी नही मिल पाया है। जिस वजह से कई पंचायतों को जाति आवासीय एवम अन्य प्रमाण पत्र बनाने में समस्या आ रही है। इसपर उपायुक्त द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए संबंधित अधिकारियों को निदेश दिया गया की दो दिन के अंदर जिले के सभी सक्रिय प्रज्ञा केंद्र संचालकों को झारसेवा से संबंधित आईडी उपलब्ध कराया जाय, ताकि ग्रामीण लोगो का आसानी से जाति,आवासीय एवम अन्य प्रमाण पत्र बनाया जा सके। साथ ही उन्हें बेवजह की होने वाली परेशानी से भी बचाया जा सके।
इसके अलावे बैठक के माध्यम से उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री द्वारा जानकारी दी गई की किसी भी पंचायत में पंचायत भवन का अहम योगदान रहता है। जहां ग्रामीण विकास से संबंधित विभिन्न कार्यक्रमों आयोजना किया जाता है। ऐसे में हम सभी का ये कर्तव्य होना चाहिए की हम सभी अपने पंचायत भवन को साफ-सुथरा एवम स्वक्ष रखे। आगे उन्होंने कहा कि वैसे पंचायत भवन जो विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के संचालन के साथ साथ साफ सुथरा भी रखते है तो स्वंधित मुखिया एवम पंचायत सेवक को जिला स्तर पर सम्मानित किया जाएगा।
ऑनलाइन बैठक के दौरान उपायुक्त ने लोगों को जानकारी देते हुए कहा कि हरेक सोमवार को पंचायत स्तर पर ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान हेतु रुज्ंसाज्वक्ब् कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। आप सभी से आग्रह होगा कि वैसे लोग जो दूर-दराज रहने के कारण अपनी शिकायत जिला प्रशासन तक नहीं पहुंचा पा रहे हैं, वैसे लोगों को जागरूक करें, ताकि सभी लोगों की समस्याओं को दूर किया जा सके। इस दौरान उपायुक्त ने सभी प्रज्ञा केंद्र संचालकों को कार्यक्रम से जुड़ने हेतु आभार प्रकट किया तथा प्रज्ञा केंद्र आने वाले फरयादियों के आवेदन को संग्रहित कर उपायुक्त कार्यालय भेजने का निदेश दिया।