
राँची :- भारत के लिए समाचार पत्र के रजिस्ट्रार का कार्यालय, भारत सरकार के द्वारा वित्तीय वर्ष 2019-20 हेतु वार्षिक विवरण जमा करने के लिए विभागीय पोर्टल को खोला गया है, जहां पर प्रकाशक आगामी 31 अगस्त 2020 तक अपना वार्षिक विवरण जमा कर सकते हैं एवं वार्षिक विवरण जमा करने से संबंधित अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए प्रकाशक विभागीय ईमेल – ंददनंसेजंजमउमदज.तदप/हउंपस.बवउ पर संपर्क कर सकते हैं तथा इससे संबंधित सभी आवश्यक निर्देश विभागीय वेबसाइट पर भी उपलब्ध है।
ज्ञात हो कि कार्यालय, भारत सरकार के सूचना और प्रसारण मंत्रालय के तहत गठित एक मीडिया इकाई है, जिसका गठन प्रेस और किताबों के पंजीकरण अधिनियम 1867 सेक्शन -19(डी) के तहत हुआ है एवं वार्षिक विवरण जमा नहीं करना उक्त अधिनियम का उल्लंघन माना जाएगा तथा उक्त प्रेस पंजीयक को प्रस्तुत करना हर अखबार के प्रत्येक प्रकाशक का कर्तव्य होगा।
More Stories
नप गए धनबाद थानेदार, डकैती में लगाई थी चोरी की धारानिलंबित धनबाद थानेदार संजीव तिवारी
वर्षों पुराने शिव मंदिर की छत ढलाई में पहुँचे बाघमारा विधायक प्रतिनिधी शरद महतो
स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं ने साबुन बनाने वाली बड़ी-बड़ी कंपनियों को चुनौती देने की ठानी