
किशनगंज:- जिला शतरंज संघ द्वारा रविवार की देर शाम एक नि:शुल्क ऑनलाइन ओपन शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें किशनगंज जिले के कुल 48 खिलाड़ियों ने भाग लिया। संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं वरीय संयुक्त सचिव सह आयोजन सचिव कमल कर्मकार ने जानकारी दी कि इस प्रतियोगिता में सौरभ कुमार चैंपियन बने।
विदित हो कि यह एक इनामी शतरंज प्रतियोगिता थी। जिसे चाहत कोचिंग सेंटर, रूईधासा के निदेशक मो. हाशिम अंसारी एवं नेशनल चेस अकैडमी, रूईधासा के संचालक निरोज खान ने संयुक्त रूप से प्रायोजित किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रतिभागियों को कुछ नगद इनाम देकर प्रोत्साहित करने पर उनका उत्साह दोगुना बढ़ जाता है। अतः प्रतियोगिताओं के आकर्षण वृद्धि हेतु इसकी व्यवस्था करने हेतु सक्षम लोगों को स्वत: सहर्ष सामने आने का प्रयास करना चाहिए। ताकि इन गतिविधियों के माध्यम से समाज में एक स्वस्थ वातावरण का निर्माण हो सके।
इस प्रतियोगिता के अगले स्थानों पर क्रमशः रोहन कुमार, प्रत्यूष कुमार, ज्योति कुमारी, आयुष कुमार, निरोज खान, प्रशांत भारद्वाज, दिव्यांशु सिंह, रूद्र तिवारी, अमन कुमार गुप्ता, देवाशीष कुमार, संपूर्ण दास, कामेश कुमार, अनंत मित्तल, प्रिंस कुमार, मो. अमानुल्लाह, जूली निशा, अभी सिंह, अंकित कुमार, अनुज सिंह, रिया कर्मकार, रिया गुप्ता, नरगिस निशा, रोहित गुप्ता, ठाकुरगंज के अर्पिता आचार्य, दिव्या कर्मकार, सार्थक ओझेया, मेघा कर्मकार, अंशुमन राज, रूशील झा, कुमारी जिया, सूरोनोय दास, आदर्श कुमार, राज आनंद, लक्ष्य सिंह, पुरवासा दास, रित्विक मजूमदार, लक्ष्यराज, शौर्य वर्धन, अनन्या कुमारी, प्रतीक कुमार, करण कुमार, रवि कुमार, मनोज अंबस्ट, समीर रहमान, रौनक सिंघल एवं देवांशु बिहानी ने जगह बनाई।
जिला शतरंज संघ परिवार से जुड़े दर्जनों लोगों ने विजेता खिलाड़ी सहित शेष प्रतिभागियों को उनकी उपलब्धियों पर बधाई दी है।
संवाददाता सुबोध
More Stories
पश्चिम चंपारण में सड़क दुर्घटना में महिला की मौत
बांका में सड़क दुर्घटना में चार महिला की मौत
औरंगाबाद में किसान की हत्या