नयी दिल्ली:- सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी ओएनजीसी ने अपने पुराने तेल और गैस फील्ड से उत्पादन बढ़ाने के लिए वैश्विक कंपनियों से बोली आमंत्रित की हैं। निविदा दस्तावेज के अनुसार 15 वर्षीय उत्पादन संवर्धन करार (पीईसी) के लिए कंपनियों को पूंजी और परिचालन खर्च में निवेश करने के लिए प्रतिबद्धता जतानी होगी, ताकि उत्पादन को मौजूदा स्तर से बढ़ाया जा सके। तय स्तर से ऊपर उत्पादन बढ़ने पर तेल और गैस के लिए अमेरिकी डॉलर में शुल्क का भुगतान किया जाएगा। इस संबंध में ओएनजीसी ने 27 अक्टूबर को अभिरुचि पत्र (ईओआई) जारी कर बाहरी ठेकेदारों से पुराने फील्ड के लिए 15 साल के पीईसी की पेशकश की। कंपनी ने यह नहीं बताया इन फील्ड की संख्या कितनी है। कंपनी ने तेल या गैस फील्ड के नामों का उल्लेख भी नहीं किया है। हालांकि, सूत्रों ने कहा कि देश के सबसे पुराने उत्पादक क्षेत्र बड़े पैमाने में असम और गुजरात में हैं।
More Stories
वह दिन दूर नहीं जब देश में खून सस्ता और पानी महंगा होगा-हेमंत सोरेन
मोटर साइकिल रैली निकाल कर लोगों को किया जागरूक
सभी प्रखंड-पंचायत मुख्यालय में किया गया सरकार आपके द्वार कार्यक्रम आयोजन