
बिहार में रोहतास जिले के कोचस थाना क्षेत्र में रविवार को बस के नदी में पलट जाने से एक मजदूर की मौत हो गयी तथा छह अन्य घायल हो गये।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि मजदूरों को पटना से भभुआ लेकर जा रही बस धर्मावती नदी के डायवर्सन पर पलट गयी। इस दुर्घटना में एक मजदूर की मौत हो गयी जबकि छह अन्य घायल हो गये। मृतक की पहचान बांका जिले के ताहिरपुर गांव निवासी मोहम्मद आलम गीर (22) के रूप में की गयी है। बस पर 75 मजदूर सवार थे।
सूत्रों ने बताया कि घायलों को कोचस प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है। गंभीर रूप से घायल एक मजदूर को प्राथमिक उपचार के बाद सासाराम सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया है।
More Stories
शराब तस्करी में जप्त 19 वाहनों की हुई नीलामी, 7 लाख से अधिक राजस्व की होगी प्राप्ति
खगड़िया में दो वाहन की टक्कर में दो की मौत, तीन घायल
भागलपुर में कुख्यात की गोली मारकर हत्या