
कोइलवर(आरा):- सोन नदी पर निर्माणाधीन सिक्सलेन पुल के एक हिस्से दक्षिणी लेन पर बुधवार की देर शाम से केवल आरा की ओर से वाहनों को पटना की ओर जाने के लिए अभी ट्रायल के रूप में शुरू कर दी गई है। इसके सफल रहने पर 10 दिसम्बर को विधिवत रूप से उद्धघाटन होने की संभावना है।
बताते चले कि 22 जुलाई 2017 को केंद्रीय मंत्री सह आरा के सांसद आर. के सिंह के द्वारा नया पुल के निर्माण कार्य का शिलान्यास सह भूमि पूजन किया गया था। कोइलवर के पुराने पुल रेल-सह-सड़क पुल से सभी प्रकार के वाहन पटना की ओर से आरा की तरफ आएगी। पुल पर आवागमन प्रारम्भ होने से शाहाबाद व दक्षिण बिहार के जिले और छपरा, उत्तर प्रदेश के जिले से भी रोजाना आने वाली हजारों वाहनों को लाभ मिल सकेगा। कोइलवर पुल में लगने वाले वाहनों के महाजाम के साथ आरा में लगने वाले जाम से भी लोगों को निजात मिलेगा।
More Stories
तेजस्वी की घोषणा- कृषि कानून के खिलाफ 24 जनवरी से हफ्ते भर का आंदोलन करेगा महागठबंधन
अब बढ़ते प्रदूषण से मिलेगी निजात, पटना सहित इन 3 शहरों में फरवरी से दौड़ेंगी इलेक्ट्रिक बसें
घर में घुसकर छात्रा की चाकुओं से गोदकर हत्या, 4 साल की भतीजी के साथ घर पर थी अकेली