छपरा:- बिहार में सारण जिले के पानापुर थाना क्षेत्र में रविवार को वज्रपात से एक व्यक्ति की मौत हो गयी।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि दुबौली गांव निवासी 50 वर्षीय पुत्र रामाशंकर राय मवेशियों को चारा देने निकला हुआ था। इस दौरान तेज बारिश के साथ वज्रपात हुआ। इस घटना में रामाशंकर राय गंभीर रूप से झुलस गया।
सूत्रों ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर परिजन रामाशंर राय को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पोस्टमॉर्टम कराये जाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।