छपरा:- पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन पर रेलवे चाइल्ड हेल्पलाइन के द्वारा कुली एवं भेडर के बीच विशेष जागरूकता अभियान रविवार को चलाया गया। चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई। इस दौरान रेलवे चाइल्ड लाइन की टीम द्वारा छपरा जंक्शन एवं ट्रेनों में यात्रियों को हेल्पलाइन नंबर की जानकारी देकर उन्हें जागरूक किया गया। होली के मद्देनजर लगातार टीम आउटरीच कर रही है। होली के समय में ट्रेन में काफी भीड़ बढ़ जाती है जिस कारण बच्चे अपने माता- पिता से बिछड़ जाते हैं। ऐसे बच्चे को हम सब की मदद की जरूरत है। आपकी एक कॉल किसी बच्चे की जिंदगी बदल सकती है। चाइल्ड लाइन से अमित कुमार ने अपील किया कि यात्रा के दौरान अगर आप को संदेह है कि बच्चा का अपहरण हुआ है। किसी बच्ची से छेड़छाड़ किया जा रहा है। किसी बच्चे को बाल मजदूरी कराने के लिए अगर उसे बाहर कहीं ले जाया जा रहा है तो तुरंत 1098 पर नि:संकोच होकर जानकारी दें. आप की जानकारी नाम और पता गोपनीय रखा जाएगा। चाइल्ड हेल्प लाइन टीम सूचना देने वाले व्यक्ति एवं बच्चे की जानकारी पूरी तरह से गोपनीय रखती है। गुमशुदा, शोषित, भटका हुआ, बाल मजदूरी करने के लिए बाहर ले जाते हुए बच्चे को देखें, मुसीबत में पाए जाते हैं, दिखे तो, तुरंत 1098 हेल्पलाइन नंबर जानकारी दे। कार्रवाई की जाती है। समाज में बदलाव लाने के लिए हम सब को चाइल्ड लाइन का वालंटियर बनाकर सक्रिय रुप से कार्य करना होगा।
More Stories
कटिहार रेलमंडल के विभिन्न रेलखंडों पर रेल परिचालन पुनः होगा शुरू : सीपीआरओ
ओवरलोड गिट्टी लदा 13 ट्रक जब्त, 10 लाख 31 हजार जुर्माना वसूला
नालंदा में पेयजल के लिए हाहाकार, आगजनी कर सड़क जाम किया