
खगड़िया:- बिहार में खगड़िया जिले के पसराहा थाना क्षेत्र में ट्रक और तेल टैंकर की टक्कर में चालक की मौत हो गयी तथा तीन अन्य घायल हो गये।
पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को यहां बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर महावीर मंदिर के निकट सोमवार की रात ट्रक और तेल टैंकर के बीच टक्कर हो गयी। इस दुर्घटना में ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि तेल टैंकर पर सवार चालक समेत तीन लोग घायल हो गये।
सूत्रों ने बताया कि मृतक ट्रक चालक की पहचान नहीं की जा सकी है। घायलों को खगड़िया सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद दो लोगों को बेहतर इलाज के लिये भागलपुर रेफर कर दिया गया है। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया है।
More Stories
धरमगंज नाईट राइडर्स क्रिकेट क्लब (किशनगंज) ने ठाकुरगंज क्रिकेट क्लब जूनियर को 36 रनों से पराजित किया
2 दिनों से लापता संजय का तालाब में तैरता मिला बॉडी, इलाके में सनसनी
ठाकुरगंज में प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कोविड 19 टीकाकरण का शुभारंभ किया