अलवर:- राजस्थान में अलवर में दिल्ली के एक टैक्सी चालक की बदमाशों द्वारा लूट के बाद हत्या कर देने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को डिटेन किया है।
नोगामा थाना अधिकारी सुनील टाक ने बताया कि इस मामले में एक आरोपी को डिटेन किया गया है जिससे पूछताछ की जा रही है। इस वारदात में लिप्त अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं और टैक्सी को भी बरामद के प्रयास किए जा रहे हैं।
गौरतलब है कि बदमाशों की निशानदेही पर पुलिस ने टैक्सी चालक के शव को रामगढ़ थाना इलाके के रसगण गांव के पास से निकल रहे निर्माणाधीन दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे के निकट से बरामद किया गया। टैक्सी चालक की हत्या और लूट मामले में आधा दर्जन बदमाशों के होने का अंदेशा जताया जा रहा है।
मामले से जुड़े पांच अन्य आरोपितों की तलाश में राजस्थान और हरियाणा की पुलिस संयुक्त रूप से छापामारी कर रही है। मृतक की पहचान फरीदाबाद निवासी विशाल सिंह (42) के रूप में हुई थी।