
बक्सर:- बिहार में बक्सर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में रविवार को पिकअप वैन की चपेट में आने से एक वृद्ध व्यक्ति की मौत हो गयी।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि खिलाफतपुर गांव निवासी 65 वर्षीय राम सागर उपाध्याय हर दिन की तरह गंगा स्नान के लिए साइकिल पर सवार होकर महादेवा घाट की तरफ जा रहे थे। इसी बीच पशु मेला क्षेत्र के समीप चौसा-बक्सर मुख्य मार्ग एक पिकअप वैन ने उन्हे कुचलकर घायल कर दिया। घायल को बक्सर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी।
सूत्रों ने बताया कि दुर्घटना के बाद पिकअप वैन का चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने वाहन को जब्त कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
More Stories
हादसे में महिला की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम
गंगा स्नान के लिए श्रद्धालुओं को लेकर जा रही ऑटो दुर्घटनाग्रस्त, आधा दर्जन यात्री घायल
मजदूरी के नाम पर आंध्रप्रदेश ले जाकर की युवक की हत्या, दो नामजद अभियुक्त