
किशनगंज:- बिहार सरकार ने लाॅकडाउन की मियाद 16 अगस्त 2020 तक बढ़ा दिया है।
किशनगंज सहित राज्य के कई जिलों में कोरोना के नए केस के मिलने का सिलसिला जारी है।
शुक्रवार को स्थानीय जिले में कोरोना के 57 नए मामले सामने आए।
किशनगंज जिला स्वास्थ्य समिति के अध्यक्ष सह डी एम डाॅ आदित्य प्रकाश के अनुसार इन 57 मामलों के बाद अब में जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या सात सौ के पार कर 743 तक पहुंच चुकी है। इन 57 नए मामलों में कुल 15 कोरोना केस शहरी क्षेत्र में मिले हैं तथा और बाकी कोरोना केस स्थानीय जिले विभिन्न सभी प्रखंडो के है ।
संवाददाता सुबोध
More Stories
ठाकुरगंज क्रिकेट क्लब ने टेढ़ागाछ क्रिकेट को पराजित किया
तेजप्रताप ने सोशल मीडिया पर शुरू किया Campaign, फिर उठाई पिता लालू की रिहाई की मांग
सारण में दीवार गिरने से किशोर की मौत