
“सामुदायिक दायित्व योजना“ के तहत 105 महिलाओं के बीच बांटे उन्नत धुंआ रहित चूल्हा
चतरा:- एनटीपीसी नॉर्थ कर्णपुरा “आधी आबादी“ के सहयोग में मैदान में उतर चुका है। महिलाओं को धुएं से बचाने के लिए एनटीपीसी अब न सिर्फ उन्हें जागरूक कर रही है बल्कि महिलाओं के बीच ऑटोमैटिक धुआं रहित चूल्हे वितरित कर उन्हें सशक्त भी बना रही है। “सामुदायिक दायित्व योजना“ के तहत एनटीपीसी टंडवा ने परियोजना से सटे सराढु पंचायत के कुंडी गांव में महिलाओं के बीच उन्नत धुआं रहित चूल्हा का वितरण किया।
इस दौरान वसुंधरा महिला क्लब की अध्यक्ष मंजरी गोस्वामी व फातिमा खान के अलावे टंडवा प्रखंड प्रमुख सीताराम साहू व एनटीपीसी के अधिकारियों ने गांव की 105 महिलाओं के बीच चूल्हा का वितरण किया। मौके पर एनटीपीसी के अधिकारियों ने कहा कि धूएं के बीच काम करने से महिलाओं में बीमारियों का प्रकोप लगातार बढ़ रहा था। ऐसे में उन्हें बीमारियों से बचाने के साथ-साथ सशक्त बनाने के उद्देश्य से धुआं रहित चूल्हा उपलब्ध कराया गया है।
More Stories
झारखंड में 78 नये कोरोना संक्रमित मिले, 177 डिस्चार्ज
विकास भारतीय कार्यालय में नेताजी को दी गयी श्रद्धांजलि
आजसू पार्टी का बागमुंडी विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन आज