
राँची:- झारखंड नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) ने सोमवार को रांची विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्रो कामिनी कुमार का घेराव किया। घेराव में रांची विश्वविद्यालय के विभिन्न विभाग के बहुत से विद्यार्थी शामिल थे। एनएसयूआई के प्रदेश सचिव अमरजीत कुमार ने रांची विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति को कुलपति के नाम पांच सूत्री मांगों का एक ज्ञापन सौंपा। मांगों में मुख्य रूप से फीस माफी और जनरल प्रमोशन शामिल है। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों से एनएसयूआई लगातार विश्वविद्यालय के कुलपति को ज्ञापन देकर छात्रों की समस्या से अवगत कराते आ रहा है। लेकिन अभी तक ना तो फीस माफी की दिशा में कोई कदम उठाया गया और ना ही इस महामारी के दौरान कोई नई तरीके से परीक्षा लेने की बात कही गई। उन्होंने कहा कि इसी को लेकर आज कुलपति के नाम पांच सूत्री मांग सौंपा गया है। उन्होंने कहा कि फीस माफी और इस महामारी के दौरान परीक्षा के विषय पर पांच दिन के अंदर अगर कार्रवाई नहीं हुई तो हम चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करेंगे। साथ ही विश्वविद्यालय के फ़ीस लेने आउट परीक्षा लेने का विरोध पुरजोर तरीके से करेंगे।
उन्होंने कहा कि हम पिछले कई दिनों से विश्वविद्यालय से यह आग्रह कर रहे हैं कि छात्रों की आर्थिक स्थिति देखते हुए उनकी फीस माफ करके एक आर्थिक रूप से मदद की जाए। लेकिन विश्वविद्यालय छात्रों की मांग को अनसुना कर रहा है। अगर आने वाले पांच दिनों के अंदर कोई निर्णय फीस माफी के लिए नहीं होता है तो हम आंदोलन के लिए तैयार हैं। मौके पर राजीव कुमार, नुसरत प्रवीन, गौरव, पुनीत, आयुष, कुंदन, धीरज, यश, अभिषेक आदि छात्र मौजूद थे।
More Stories
किसान आंदोलन के समर्थन मे 23 जनवरी को आजाद हिंद किसान दिवस के अवसर पर राजभवन के समक्ष विराट जमावड़ा – सीटू
प्रेमी युगल को ग्रामीणों ने बनाया बंधक
न्यूनतम तापमान में 2 से तीन डिग्री गिरावट की संभावना