
झांसी:- उत्तर प्रदेश के झांसी स्थित बुंदेलखंड विश्वविद्यालय (बुंविवि) में शनिवार को आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के 54वां स्थापना दिवस समारोह को संबोधित करते हुए कुलपति प्रो़ मुकेश पाण्डेय ने इसे समाज सेवा का एक बेहद सशक्त माध्यम बताया और कहा कि कोरोना काल में एनएसएस ने देश सेवा में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
राष्ट्रीय सेवा योजना का 54वां स्थापना दिवस गाँधी सभागार में भव्य तरीके से आयोजित किया गया। इस अवसर पर कुलपति ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना का यह मंच विद्यार्थियों के सांस्कृतिक, सामाजिक एवं सर्वांगीण विकास में अहम् योगदान निभाता रहा है।
स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना उत्तर प्रदेश राज्य संपर्क अधिकारी एवं विशेष कार्याधिकारी डॉ. सुनीता गुप्ता ने कहा कि स्वयंसेवक समाज से बुराइयों को दूर करने में बदलाव के अभिकर्ता की भूमिका का निर्वहन कर सकते हैं। उन्होंने बुन्देलखंड विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि कार्य को करना और उसे संयोजित करना बहुत ही महत्वपूर्ण है। सत्प्रेरणा निश्चय ही समाज को अच्छी प्रेरणा देने में सहायक होगा।
इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. अशोक कुमार श्रोती ने कहा कि हर स्वयंसेवक की यह जिम्मेदारी है कि वह समाज के उत्थान के लिए हमेशा तत्पर रहे। प्रायः देखा गया है कि जागरूकता से लेकर कोई भी योजना हो सरकार सबसे पहले राष्ट्रीय सेवा योजना की ओर देखती है। यह हमारी ताकत है और यह ताकत हमें हमारे स्वयंसेवकों से मिलती है। हमारे स्वयंसेवक हर संकट के समय में अपना सर्वस्य न्योछावर करने के लिए तैयार रहते हैं।
राष्ट्रीय सेवा योजना के बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय झांसी के कार्यक्रम समन्वयक प्रो. मुन्ना तिवारी ने अतिथियों का स्वागत करते हुए बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय झाँसी पिछले चार वर्षों से निरंतर सत्प्रेरणा पत्रिका का प्रकाशन कर रही है। यह पत्रिका विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत होने वाले कार्यक्रमों को प्रदर्शित करती है।
कुलसचिव विनय कुमार सिंह ने सभी स्वयंसेवकों से आह्वान किया कि प्रशासन उनके साथ है और वह हर संभव प्रयास करेंगे कि राष्ट्रीय सेवा योजना अपने निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त कर सके। विश्वविद्यालय के वरिष्ठम आचार्य प्रो. एस.पी. सिंह ने सभी स्वयंसेवकों को बधाई दी।
एनएसएस की वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ. श्वेता पाण्डेय ने स्थापना दिवस की बधाई देते हुए कहा कि मुझे विश्वास है कि झांसी के सभी स्वयंसेवक अपनी पूरी ईमानदारी से समाज सेवा का कार्य करते रहेंगे। यह प्रदेश का पहला और एकमात्र विश्वविद्यालय जो सभी जनपदों के स्वयंसेवकों का एकीकरण शिविर विश्वविद्यालय में आयोजित करता है।
नोडल अधिकारी डॉ. उमेश कुमार ने सत्र 2021-22 की आख्या प्रस्तुत करते हुए बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना ने इस वर्ष तीन राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया और देश के अलग-अलग राज्यों में आयोजित तीन राष्ट्रीय एकीकरण शिविर में सहभागिता की। उन्होंने बताया कि आने वाले वर्ष में राष्ट्रीय सेवा योजना सचल पुस्तकालय, डिजिटल साक्षरता, किन्नर को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने का कार्य जैसे प्रयासों को किया जाएगा।