रांची:- वैश्विक महामारी कोविड-19 से संबंधित केंद्र-राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुपालन को लेकर रांची में दुकानों-प्रतिष्ठानों की जांच की जा रही है। इसी क्रम में आज दिनांक 20 मार्च 2021 को कार्यपालक दंडाधिकारी, रांची मेरी मड़की ने कोरोना के शर्तों के अनुपालन को लेकर लोअर बाजार थाना के सर्जना चौक क्षेत्र में विभिन्न दुकानों-प्रतिष्ठानों की जांच की।
जांच के क्रम में कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए जारी दिशा निर्देशों का उल्लंघन करने पर संबंधित दुकानों को नोटिस दिया गया।
जांच के क्रम में 05 दुकानों में कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए जारी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन पाया। सभी को नोटिस देते हुए आगे दिशा निर्देशों के उल्लंघन करने पर विधि सम्मत कार्रवाई की चेतावनी दी गई।
जिन दुकानों को नोटिस दिया गया, उनमें नोरा फ़ोटो लैब, खदिम्स बालाजी मोबाइल, गणेश हैंडलूम, पॉल गिनी ज्वेलरी हाउस शामिल है। कार्यपालक दंडाधिकारी मेरी मड़की द्वारा मास्क जांच अभियान भी चलाया गया। इस दौरान उन्होंने मास्क ना पहनने वालों को हिदायत दी।
More Stories
श्मशान घाट और कब्रिस्तान कोरोना संक्रमण से मौत के सरकारी आंकड़े की खोल रहे है पोल
लालू प्रसाद को हाईकोर्ट से मिली जमानत,जेल से बाहर आएंगे
भाजपा सांसद अन्नपूर्णा देवी कोरोना पॉजिटिव