हजारीबाग:- हजारीबाग नगर निगम के नगर आयुक्त की अध्यक्षता में बाजार शाखा से संबंधित एक बैठक सम्पन्न हुई। इस बैठक में खीर गांव स्थित मार्केट कॉम्पलेक्स स्थित खाली जमीन जिसे नगर निगम द्वारा दुकान बनाने हेतु , लीज पर दिया गया था उस जमीन को अधिगृहीत करने हेतु नोटिस जारी करने का निर्देश दिया गया।ळळै रोड स्थित दुकानदारो को जिन्होंने अपनी दुकानो के ऊपर अतिरिक्त्त निर्माण किया है उन्हें भी नोटीस जारी करने का निर्देश दिया गया।कांती हाउस तथा लेपों रोड स्थित नगर निगम की दुकानो की लीज को नवीनीकृत हेतु नोटिस देने का आदेश दिया गया ।डेली मार्केट स्थित 368 दुकानो जिन्होंने अतिक्रमण किया है या अन्य निर्माण किया है उन्हें भी नोटिस देने का आदेश दिया गया । निगम क्षेत्र स्थित निगम की सभी दुकानो को ससमय किराया भुगतान करने हेतु नोटिस देने का आदेश दिया गया ।मटवारी गांधी मैदान स्थित 32 अन्य दुकाने जिनकी नीलामी नही हुई है, उन्हें नीलाम करने की प्रक्रिया आरम्भ करने हेतु आदेश दिया गया । निगम क्षेत्र स्थित मोबाइल टावर को भी नोटिस जारी करने का आदेश दिया गया एवं उनको निगम में राशि जमा करने को कहा गया है। अन्यथा निगम विधि सम्मत कारवाई करेगा।
More Stories
शहर काजी से मारपीट के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
“रोको-टोको” कार्यक्रम के तहत चला सघन वाहन जांच अभियान
नवनिर्मित कूप धंसने से पांच मजदूर दबे, एक की मौत