
पटना:- बिहार विधानसभा चुनाव के आखिरी चरण का मतदान समाप्त होने के बाद राजद सांसद मनोज झा ने प्रचंड बहुमत से राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव के नेतृत्व में सरकार बनने का दावा किया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि घोषणा पत्र की हर बात को अक्षरश: लागू किया जाएगा। राजद सांसद मनोज झा, कांग्रेस के विधान पार्षद प्रेमचन्द्र मिश्रा, भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी-लेनिनवादी (भाकपा-माले) की पोलित ब्यूरो सदस्य कविता कृष्णन और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के राज्य मंडल सचिव अरुण मिश्रा ने शनिवार को अंतिम चरण के मतदान के बाद संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा कि राज्य की जनता ने बदलाव के संकल्प को हाथो हाथ लिया। वहीं अब तेजस्वी यादव के नेतृत्व में महागठबंधन की प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनने जा रही है। उन्होंने कहा कि नई सरकार जनता से किए गए हर एक वादे को पूरा करेगी। मनोज झा ने कहा कि 10 नवंबर को चुनाव नतीजे के बाद राज्य में सरकार ही नहीं बदलेगी सरोकार भी बदल जाएगा। उन्होंने कहा कि अब हर चुनाव में जनता हवाई मुद्दों से अलग अपनी रोजी-रोटी के साथ शिक्षा, स्वास्थ्य और खेती-किसानी पर वोट करेगी।
More Stories
तेजस्वी की घोषणा- कृषि कानून के खिलाफ 24 जनवरी से हफ्ते भर का आंदोलन करेगा महागठबंधन
अब बढ़ते प्रदूषण से मिलेगी निजात, पटना सहित इन 3 शहरों में फरवरी से दौड़ेंगी इलेक्ट्रिक बसें
घर में घुसकर छात्रा की चाकुओं से गोदकर हत्या, 4 साल की भतीजी के साथ घर पर थी अकेली