किशनगंज टेढ़ागाछ :- इसे विडंबना कहें या फिर जनप्रतिनिधियों की भारी उपेक्षा बहादुरगंज-टेढ़ागाछ पथ निर्माण विभाग की सड़क से सटे धाधर-रहमतपुर कच्ची सड़क का आज तक कायाकल्प नहीं हो पाया है। जानकारी के अनुसार धाधर से रहमतपुर जानेवाली कच्ची सड़क डाक पोखर एवम रहमतपुर के पास दो स्थानों पर वर्ष 2017 की बाढ़ की चपेट में आने के कारण कट गयी थी जो आज तक उसी हालत में है। जिसके कारण बरसात में इस सड़क पर यातायात पूरी तरह प्रभावित रहता है। लोगों को आने जाने में भी भयंकर कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।वहाँ के ग्रामीण प्रवीर कुमार दास ने यह भी बताया कि डाकपोखर के ग्रामीणों द्वारा सड़क के पहले कटिंग पर बांस की चचरी देकर पैदल और दो पहिया वाहन को गांव तक आने और जाने की तत्कालीन व्यवस्था की गई है। यहाँ के ग्रामीण आज भी सड़क के जीर्णोद्धार की आस लगाए जनप्रतिनिधियों और प्रशासन की बाट जोह रहे हैं।
More Stories
अनियंत्रित होकर बाइक नहर में गिरा, सर में चोट लगने से 28 वर्षीय युवक की हुई मौत
अवैध उत्खनन को लेकर 13 बालू माफिया के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज, सरकार को 6 लाख से अधिक राजस्व का हुआ है नुकसान
दिल्ली से बाइक चोरी कर नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र में बेचने वाला अपराधी गिरफ्तार