
पटना:- बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुजफ्फरपुर में निर्माणाधीन लेदर पार्क और इथेनॉल संयंत्र का आज जायजा लिया।
श्री कुमार ने शनिवार को बेला इंडस्ट्रीयल एरिया में लेदर पार्क के निरीक्षण के बाद कहा कि दस लाख रुपये से अधिक स्वयं सहायता समूह का गठन किया गया है। मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के अंतर्गत महिला उद्यमियों को भी 10 लाख रुपये तक की सहायता दी जा रही है। इसमें से पांच लाख रुपये का अनुदान तथा पांच लाख रुपये ब्याज मुक्त ऋण उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इससे महिलाओं को रोजगार में बढ़ावा मिलेगा और उनकी आमदनी बढ़ेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि वह चाहते हैं कि सभी लोगों को रोजगार मिले। राज्य के बाहर 40 जीविका दीदियों को प्रशिक्षित कराकर लेदर कलस्टर से जोड़ा गया है। मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के अंतर्गत उन्हें 10 लाख रुपये की सहायता दी जा रही है। मशीन लगाए गए हैं, यहां हर प्रकार की सुविधा दी गई है ताकि उत्पादन कार्य बेहतर ढंग से हो सके। यहां काम बढ़ेगा तो लोगों को बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
श्री कुमार ने कहा कि सरकार ने जीविका समूह का गठन कराया और वर्ष 2006 में मुजफ्फरपुर में ही पहली बार जीविका दीदियों से मिलने आए थे, उनसे बातचीत की थी और कार्यों की जानकारी ली थी। जीविका दीदियां काफी बढ़िया काम कर रही हैं। उन्होंने कहा कि महिलाओं की मांग पर शराबबंदी लागू की गई है। शराबबंदी का क्रियान्वयन बेहतर ढंग से हो, इसको लेकर जीविका दीदियां सक्रिय रहें। लगातार समाज सुधार अभियान चलाते रहें। बाल विवाह एवं दहेज प्रथा के खिलाफ भी लोगों को जागरूक करते रहें।