पटना:- बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज राज्य के नौ जिले में हवाई सर्वेक्षण कर अल्प वर्षापात के कारण संभावित सुखाड़ की स्थिति का बारीकी से जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
मुख्यमंत्री ने रविवार को हवाई सर्वेक्षण के दौरान नालंदा जिले के बिंद, सरमेरा, शेखपुरा जिले के बरबीघा, शेखपुरा, चिवड़ा, लखीसराय जिले के रामगढ़ चौक, हलसी, जमुई जिले के सिकंदरा, खैरा, गिद्धौर, लक्ष्मीपुर, मुंगेर जिले के खड़गपुर, धरहरा, जमालपुर, मुंगेर, बांका जिले के शंभुगंज, फुलीडुमर, अमरपुर, भागलपुर जिले के जगदीशपुर, शाहपुर, सुलतानगंज, खगड़िया जिले के परबत्ता, गोगरी, खगड़िया, अलौली तथा समस्तीपुर जिले के हसनगंज, रोसड़ा, विभूतिपुर एवं दलसिंहसराय प्रखण्डों में अल्प वर्षापात के कारण संभावित सुखाड़ की उत्पन्न स्थिति का जायजा लिया । इस दौरान उन्होंने इन क्षेत्रों में धान की रोपनी के आच्छादन का भी जायजा लिया।
श्री कुमार ने हवाई सर्वेक्षण के दौरान गंगा और कोसी नदी के जलस्तर का भी जायजा लिया और अधिकारियों को निर्देश दिया कि अल्प वर्षापात से उत्पन्न स्थिति के कारण सभी प्रभावित जिलों के प्रखण्ड, पंचायत एवं गांव स्तर तक शीघ्र सुखाड़ की स्थिति का ठीक से आंकलन करायें और किसानों को सहायता देने के लिए पूरी तैयारी रखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *