
पटना:- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज फिर दोहराया कि बिहार समेत देश के सभी पिछड़े राज्यों को विशेष दर्जा मिलना चाहिए, तभी भारत दुनिया के विकसित देशों की श्रेणी में शामिल हो सकेगा ।
श्री कुमार ने मंगलवार को यहां ज्ञान भवन के सम्राट अशोक कन्वेंशन केंद्र में आयोजित कार्यक्रम के दौरान दोहराया कि बिहार के साथ-साथ देश के सभी पिछड़े राज्यों को विशेष राज्य का दर्जा मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि देश के सभी पिछड़े राज्यों को विशेष राज्य का दर्जा मिल जाएगा तो भारत दुनिया के विकसित देशों की श्रेणी में शामिल हो जाएगा ।
मुख्यमंत्री ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का नाम लिए बगैर कहा कि वे लोग जहां जहां राज कर रहे हैं वहां कोई काम नहीं हो रहा है सिर्फ प्रचार में लगे हैं। आज केंद्र से राज्यों का हिस्सा भी नहीं मिलता है । उन्होंने कहा कि कुछ लोग सिर्फ राज करना चाहते हैं जबकि हमलोगों की रुचि काम करने में है ।
श्री कुमार ने कहा कि बिहार में कानून-व्यवस्था की कोई समस्या नहीं है। कुछ लोग अनाप-शनाप बोल कर सिर्फ दुष्प्रचार करने में लगे रहते हैं। उन्होंने कहा कि सभी वर्ग के लोगों को एकजुट रहकर एक एक बात को समझने की जरूरत है ।