पटना:- बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चर्म रोग विशेषज्ञ एवं इंडियन मेडिकल एसोशिएशन (आईएमए) बिहार के अध्यक्ष डॉ. अमरकांत झा अमर के निधन पर आज गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। श्री कुमार ने सोमवार को यहां अपने शोक संदेश में कहा कि डॉ. अमर चर्म रोग के प्रख्यात चिकित्सक थे। वे पटना चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल (पीएमसीएच) में अधीक्षक एवं प्राचार्य के पद पर अपनी सेवा दे चुके हैं। अपनी लंबी सेवा अवधि में वे समाज के सभी तबकों खासकर कमजोर वर्ग के लिए निःस्वार्थ सेवा करते हुए उनके सुलभ इलाज के लिए हमेशा तत्पर रहे। मुख्यमंत्री ने कहा कि चिकित्सीय सेवा के लिए उन्हें देश से लेकर विश्वस्तर पर बहुत सारे पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि डॉ. अमर के निधन से चिकित्सा जगत को अपूरणीय क्षति हुई है। श्री कुमार ने दिवंगत आत्मा की चिर शांति तथा उनके परिजनों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।
More Stories
कटिहार रेलमंडल के विभिन्न रेलखंडों पर रेल परिचालन पुनः होगा शुरू : सीपीआरओ
ओवरलोड गिट्टी लदा 13 ट्रक जब्त, 10 लाख 31 हजार जुर्माना वसूला
नालंदा में पेयजल के लिए हाहाकार, आगजनी कर सड़क जाम किया