
पटना:- बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्व विधान पार्षद स्व. कपिलदेव प्रसाद के शोक संतप्त परिजनों से मुलाकात की।
श्री कुमार ने सोमवार को नालंदा जिला के गिरियक प्रखंड स्थित पोखरपुर ग्राम निवासी पूर्व विधान पार्षद स्व. कपिलदेव प्रसाद सिंह के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी। उन्होंने उनकी पत्नी सुनीला देवी, पुत्र संजय सिंह, पंकज कुमार एवं डॉ. शशिकांत सहित पुत्रवधु एवं अन्य परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढाढस बंधाया।
इस अवसर पर सांसद कौशलेंद्र कुमार, पूर्व मंत्री एवं विधायक श्रवण कुमार, विधायक डॉ० सुनील कुमार, पूर्व विधायक ई. सुनील कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, पटना प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक संजय सिंह, नालंदा के जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह, पुलिस अधीक्षक हरि प्रसाथ एस. सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे।
More Stories
पश्चिम चंपारण में सड़क दुर्घटना में महिला की मौत
बांका में सड़क दुर्घटना में चार महिला की मौत
औरंगाबाद में किसान की हत्या