
रामगढ़:- रामगढ़ जिले की पुलिस ने विभिन्न आपराधिक घटनाओं में लिप्त 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से लोडेड पिस्टल, कारतूस, मोबाइल टावर से चोरी की गयी डेढ़ दर्जन बैटरी के अलावा छह मोटरसाईकिलें भी बरामद किये गये हैं।
पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने शनिवार को संवाददातासम्मेलन में बताया कि पांच अपराधी आर्म्स एक्ट तथा मोटरसाईकिल चोरी की घटना में संलिप्त थे। इनमें से चार रामगढ़ जिले के चितरपुर और एक लातेहार का रहना है। वहीं चार अपराधी मोबाइल टावर से बैटरी चोरी करने के आरोप में पकड़े गये है। ये सभी रामगढ़ जिले के ही रहने वाले है।
गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक पिस्टल ,चार कारतूस, 6 मोटरसाइकिल, 16 पीस मोबाइल टावर के , 8 बोरी बिजली का अल्युमिनियम तार बरामद हुआ है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से मोटरसाइकिल के साथ एटीएम कार्ड एवं मोटरसाइकिल का आरसी बुक और इंजन में पंच करने की छोटी मशीन भी बरामद हुई है जिससे यह मोटरसाइकिल चोरी करने के बाद उसे नया रूप दे देते थे।
More Stories
गणतंत्र दिवस के मौके पर तेतुलमारी के प्रांगण में हर्षोल्लास के साथ 72वां गणतंत्र दिवस मनाया गया
विधायक राज सिन्हा के द्वारा झंडोतोलन किया गया
अंजना देवी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर सलामी दी