पटना:- केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने शुक्रवार को भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई), पटना के मुख्य महाप्रबंधक (सीजीएम) सदरे आलम को पांच लाख रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार लिया ।
ब्यूरो सूत्रों के अनुसार श्री आलम जब यहां एनएचएआई के जोनल कार्यालय में महाराष्ट्र के नासिक की एक निजी कंपनी के दो अधिकारियों से रिश्वत के तौर पर पांच लाख रुपए ले रहे थे तभी सीबीआई की टीम ने उन्हें रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया । रिश्वत लेने में उनके दो कर्मचारी भी शामिल थे, उन्हें भी हिरासत में लिया गया है।
सूत्रों ने बताया कि सीजीएम को गिरफ्तार करने के बाद सीबीआई की टीम उनसे जुड़े आठ अन्य ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। इन ठिकानों से 60 लाख रुपए नगद के अलावा चल और अचल संपत्ति में निवेश से संबंधित दस्तावेज बरामद किए गए हैं। सीबीआई के अनुसार तलाशी का काम पूरा होने के बाद अवैध रूप से अर्जित संपत्ति की पूरी जानकारी मिल सकेगी ।