श्रम मंत्री ने मोबाइल पर बात कर परिजनों को दिया सहयोग का आश्वासन
चतरा:- चतरा जिले के वशिष्ठ नगर-जोरि थाना क्षेत्र के अंतर्गत मुरैना गांव समीप एनएच 99 पर शनिवार की देर रात एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक व्यक्ति चतरा सदर प्रखंड के संघरी पंचायत के गोरेगड़ा गांव निवासी था। दरअसल मृतक जोरी सप्ताहिक बाजार से देर शाम अपने घर को लौट रहा था। इस दौरान एक अज्ञात वाहन ने उसे अपने चपेट में ले लिया। दूसरी तरफ घटना की मुख्य वजह सड़क की जर्जर स्थिति बतायी जा रही है।
इधर घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के ग्रामीण आक्रोशित हो गए और सड़क को घंटों जाम कर दिया गया। बाद में डीएसपी मुख्यालय केदार राम, सदर थाना प्रभारी लव कुमार और वशिष्ठ नगर थाना पुलिस के समझाने-बुझाने तथा मृतक के आश्रित को उचित मुआवजा देने के आश्वासन के बाद लोगों ने जाम को हटा लिया। घटना से आक्रोशित लोगों ने दुर्घटना का कारण सड़क का निर्माण कार्य में व्यवधान करने वाले एजेंसी तथा संवेदक के विरुद्ध कार्रवाई करने की भी मांग की। दूसरी तरफ झारखंड सरकार के श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने आंदोलित ग्रामीणों से दूरभाष पर बात करते हुए सड़क जाम हटाने का आग्रह किया तथा परिजनों को उचित मुआवजा तथा आगे सहयोग का भरोसा दिलाया।
More Stories
छत्तरपुर प्रखण्ड में बना 2 कंटेन्मेंट जोन
नौडीहा बाजार प्रखण्ड के सरईडीह पँचायत में बना 3 कंटेन्मेंट जोन
बिना मास्क पहने 50 व्यक्तियों को ले जाया गया कोविड सेंसीटाईजेसन कैम्प