
हज़ारीबाग:- हजारीबाग सदर थाना क्षेत्र के छठ तालाब के परिसर में नए वर्ष के पहले दिन ममता को शर्मशार करने वाली घटना प्रकाश में आई। एक नवजात बच्चे का शव पुलिस ने बरामद किया है, जिसे मुर्दा कल्याण समति को सौप दिया है। इस नवजात शिशु के शव को मिटी दे दिया गया। प्राप्त सूचना के अनुसार तालाब घूमने आए स्थानीय लोगो द्वारा उक्त नवजात के शव को देखा गया, जिसकी सूचना पुलिस व मुर्दा कल्याण समिति को दी गयी।
इसके बाद पुलिस मौके पर पहुच कर करवाई करते हुए शव को मुर्दा कल्याण समिति को सौप दिया। मौके पर मुर्दा कल्याण समिति के अध्यक्ष मो खालिद ने कहा कि मैं जिला प्रसाशन से आग्रह करता हु की हज़ारीबाग के जितने भी निजी किलिनीक है उन सभी मे पहल करते हुए मुर्दा कल्याण समिति का नम्बर अंकित करवा दे, ताकि इस तरह की घटना न घटे एवं मृतक नवजात के शव को सम्मान पूर्वक अंतिम संस्कार किया जा सके । वंही मौके पर पहुची पुलिस ने मामले की जांच करने की बात कही है।
More Stories
एसबीआई के अधिकारियों ने आदिम जाति सेवा मंडल के बच्चों के बीच बांटे कंबल-चादर
झारखंड की राखी जैन पहली महिला हैं, जो JCI INDIA की राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनी गईं
कृषि ऋण माफी योजना में कृषक मित्रों की भूमिका अहमः-उपायुक्त