
ठाकुरगंज:- ठाकुरगंज क्रिकेट क्लब ठाकुरगंज द्वारा ऐतिहासिक गाँधी मैदान में नेताजी सुभाषचंद्र बोस की 125 वी जयंती के अवसर पर न्यू ईयर चैलेंजर्स क्रिकेट ट्रॉफी का आयोजन किया गया टूर्नामेंट का आयोजन अध्यक्ष कन्हैया महतो ने किया।टूर्नामेंट का उद्धघाटन मुख्य अतिथि के रूप में किशनगंज पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने किया।विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक गोपाल अग्रवाल मुख्य पार्षद प्रमोद कुमार चौधरी पूर्व मुख्य पार्षद देवकी अग्रवाल प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रीराम पासवान कार्यपालक पदाधिकारी अतिउर रहमान आदि उपस्थित हुए।किशनगंज पुलिस अधीक्षक व समस्त अतिथियों ने नेताजी सुभाषचंद्र बोस की तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया।कार्यक्रम में आदिवासी समाज द्वारा लोक नृत्य व रिंकी चटर्जी एकेडमी द्वारा देश भक्ति गीत पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।कार्यक्रम में सुरक्षा बल में ठाकुरगंज के बीस नौकरी प्राप्त नौजवानों को मुख्य अतिथि कुमार आशीष पूर्व विधायक गोपाल अग्रवाल प्रशिक्षु डीएसपी मुकेश कुमार व मनीष कुमार ने माला पहनाकर स्वागत किया।आज के मैच नेपाल व बंगाल के बीच खेला गया जिसमें नेपाल 23 रन से विजयी हुए।बंगाल पहले टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण का निर्णय लिया।नेपाल बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित बिस ओवर में 06 विकेट खोकर 160 रन बनाए।बंगाल की टीम 17 ओवर 2 गेंद में 137 रन बनाकर आल आउट हो गई।मैन ऑफ द मैच बिट्टू कामती घोषित हुआ।अंपायर अमरजीत चौधरी संजय सिंह थर्ड अंपायर मो नसीम ।कॉमेंटेटर जयदीप बेनर्जी सुलिप्त कुंडू राहुल मिश्र सुधीर महराज।स्कोरर रोशन साह संजीत दास दुर्गा साह रहे।कार्यक्रम में समाज सेवी सिकंदर पटेल राजेश करनानी मुस्ताक आलम सौकत अली उपस्थित रहे।मैच को सफल बनाने में अध्यक्ष कन्हैया महतो सचिव जहांगीर आलम संजोजक अमित सिन्हा शान्तु मंडल अनिल साह रोहित चौधरी बिट्टू साह प्रेम चौधरी इंद्रजीत चौधरी संजीव झा राजू राय राजनारायण सिंह रितिक चौधरी सूरज चौधरी उत्ताम करमार आदि उपस्थित रहे।
More Stories
किशनगंज में तीन दिवसीय योग शिविर
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में भारतमाला परियोजना की समीक्षात्मक बैठक
मल्टी पोस्ट ईवीएम से होगा पंचायत चुनाव, अगले दिन होगी गिनती