गढ़वा:- पूर्व मध्य गढ़वा रोड-चोपन रेलखंड पर 145 किमी रेल लाइन का चल रहा है दोहरीकरण कार्य गढ़वा : पूर्व मध्य रेलवे के गढ़वा रोड-चोपन रेलखंड पर रमना-नगरउंटारी स्टेशन के बीच नवनिर्मित रेलवे दोहरीकरण के तहत निर्मित नयी पटरी (12 किमी) पर गुरूवार को स्पेशल ट्रेन दौड़ायी गयी। स्पीडी ट्रायल सफल होने के बाद अब इस रेल लाइन पर ट्रेनों के परिचालन को हरी झंडी मिल गयी है। सुबह में रेलवे सुरक्षा आयुक्त एएम चौधरी एवं धनबाद मंडल के डीआरएम आशीष बंशल ने सर्वप्रथम ट्राली से रमना से नगरउंटारी स्टेशन तक ट्राली से सफर कर नयी पटरी एवं पुल-पुलिया का निरीक्षण किया। इसके बाद इस पटरी पर विशेष ट्रेन चलाकर स्पीडी ट्रायल किया गया। रेलवे के टीआई राकेश सिंह ने बताया कि रेल सुरक्षा आयुक्त एएम चौधरी और डीआरएम आशीष बंसल व अन्य अधिकारियों की टीम ने गुरुवार को रमना से नगर ऊंटारी रेल लाईन दोहरीकरण कार्य का बारीकी से निरीक्षण किया। निरीक्षण के पश्चात रेल सुरक्षा आयुक्त की स्पेशल ट्रेन नयी पटरी पर दौड़ायी गयी. टीआई राकेश सिंह ने बताया कि नगरऊंटारी से रमना के बीच स्पीडी ट्रायल संतोषजनक पाये जाने पर नयी पटरी पर ट्रेनों के परिचालन की हरी झंडी मिल गयी है। रेलवे सुरक्षा आयुक्त एवं डीआरएम ने इस दौरान नगरउंटारी स्टेशन के नये भवन का भी उदघाटन किया। विदित हो कि गढ़वा रोड-चोपन रेलखंड ( सिंगल लाइन 145 किमी) पर दोहरीकरण का कार्य चल रहा है। इसमें मेराल से रमना तक दोहरी पहले ही हो चुका है। शेष भाग में भी दोहरीकरण का कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है। रेलवे सुरक्षा आयुक्त एवं डीआरएम ने विढंमगंज तक चल रहे दोहरीकरण कार्य का निरीक्षण किया। इस अवसर पर रेलवे के स्थानीय अधिकारियों, कर्मचारियों के साथ काफी संख्या में स्थानीय नागरिक भी उपस्थित थे
More Stories
बूथ और स्थानीय पंचायत समिति को करें प्रशिक्षित, योग्य कार्यकर्ताओं को दे जिम्मेवारी:धर्मपाल सिंह
रांची की रोशनी – सोलर लैंप सेल में दिखा लोगों का उत्साह
झारखंड में कांग्रेस-झामुमो का अघोषित आपातकाल:दीपक प्रकाश