रांची:- राज्य के कस्तूरबा गांधी और अन्य बालिका आवासीय विद्यालय आज से खुल गये। फिलहाल 10वीं और 12वीं की कक्षाओं का ही संचालन शुरू हुआ है। मैट्रिक-इंटर की परीक्षाओं को देखते हुए सरकार ने यह निर्णय लिया है। इस संबंध में राज्य परियोजना निदेशक डॉ. शैलेश कुमार चौरसिया ने आदेश जारी कर दिया है। जारी आदेश में छात्रों के पठन-पाठन से लेकर शिक्षकों को मार्गदर्शन तक का निर्देश दिया गया है। जारी निर्देश में कहा गया है कि कंटेनमेंट जोन के बाहर स्थित सभी विद्यालयों के 10वीं एवं 12वीं की छात्राओं को अभिभावकों की सहमति से ही विद्यालय बुलाने की अनुमति दी गई है। वहीं, ऑनलाइन माध्यम से अन्य सभी कक्षाओं का संचालन पूर्व की तरह होगा। वहीं, पठन-पाठन के लिए आवासीय विद्यालय के सभी शिक्षकों एवं शिक्षकेतर कर्मियों को स्कूल खुलने से पहले आना होगा।
More Stories
झारखंड में पांच नक्सली गिरफ्तार, अमेरिकी पिस्तौल और 16 सिमकार्ड बरामद
कतरास में युवा समाजसेवी रक्तदान कर लोगों को कर रहे जागरूक
बजट भाषण हंगामा: भाजपा विधायक इंद्रजीत महतो मार्शल आउट