
काम पर नहीं लौटने पर होगी विधि सम्मत कार्रवाई
राँची:- रांची सदर अस्पताल में अनुबंध पर कार्यरत हड़ताली स्वास्थ्यकर्मियों से अनुमंडल पदाधिकारी, लोकेश मिश्रा ने बातचीत की। सिविल सर्जन कार्यालय में आयोजित वार्ता में सिविल सर्जन वीबी प्रसाद एवं हड़ताली स्वास्थ्यकर्मियों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
वार्ता के दौरान हड़ताली स्वास्थ्यकर्मियों की मांगों को विस्तार से सुना गया। अनुमंडल पदाधिकारी लोकेश मिश्रा ने हड़ताली स्वास्थ्यकर्मियों से काम पर लौटने का अनुरोध करते हुए कहा कि आपदा की इस घड़ी में अपनी सेवा देना सब का मौलिक कर्तव्य है, आप सभी पूरी निष्ठा के साथ काम करें। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में स्वास्थ्य सेवा की आवश्यकता है, आप सभी काम पर लौटें ताकि आम लोगों को स्वास्थ्य संबंधी सेवा में किसी तरह की दिक्कत ना हो।
हड़ताली स्वास्थ्यकर्मियों से बातचीत करते हुए एसडीओ श्री लोकेश मिश्रा ने कहा कि आपकी मांगे पॉलिसी डिसीजन पर निर्भर करती हैं और इससे समयबद्ध तरीके से पूरा किया जा सकता है, आपकी मांगों को आगे पहुँचा दिया जाएगा। हड़ताली स्वास्थ्य कर्मियों से काम पर वापस लौटने का अनुरोध करने के बाद उन्हें विचार कर अपना पक्ष रखने का समय दिया गया है। काम पर वापस नहीं लौटने पर महामारी और आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।
आपको बताएं कि स्वास्थ्य विभाग में अनुबंध पर कार्य कर रहे स्वास्थ्य कर्मी समायोजन, समान काम के बदले समान वेतन, कोरोना काल में इंसेंटिव दिए जाने और कार्य के दौरान आकस्मिक मृत्यु होने पर मुआवजा राशि का प्रावधान किए जाने की मांग कर रहे हैं।
More Stories
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का एयरपोर्ट पर किया गया स्वागत
खनिज संपदा में सुधारवादी कदम से बढ़ेगा रोजगार उद्योग धंधा, झारखंड जैसे राज्यों को मिलेगा बड़ा लाभ-धर्मेन्द्र प्रधान
कोविड-19 के बचाव के लिए शुरू हुआ कोविशिल्ड टीकाकरण अभियान