
राँची:- रांची के सांसद संजय सेठ ने आज छठे हैंडलूम दिवस पर हेहल स्थित चाला अखड़ा खोडहा संस्थान जो हैंडलूम के द्वारा वस्त्र का निर्माण करते हैं वहां जाकर निरक्षण किया और वहां के कामगार से मिलकर लोगों को प्रोत्साहित किया और इस अवसर पर सभी को बधाई दी।
संस्था द्वारा सांसद सेठ को यहां के निर्मित अंग बस्त्र देकर सम्मानित किया सांसद सेठ ने संस्था को बधाई देते हुए कहा इस आधुनिक युग में हैंडलूम को जीवित रखने के लिए आप सभी बधाई के पात्र हैं आज के परिवेश में हैंडलूम ब्रांड से बदलेगी इसकी किस्मत सांसद सेठ ने कहा केंद्र सरकार मेक इन इंडिया के तहत हथकरघा उद्योग पर फोकस कर रही है भारत में खेती के बाद सबसे ज्यादा रोजगार इस उद्योग से प्राप्त हुआ है भारतीय हैंडलूम दुनिया की सबसे बढ़िया हैंडलूम में जाना जाता है झारखंड के हैंडलूम की डिमांड आज विदेशों तक है उत्तम क्वालिटी के कपड़े गमछा, बंडी,वस्त्र ,आदिवासी परंपरागत वस्त्र ,पगड़ी ,एवं आकर्षक वस्त्रों का निर्माण लुम पर किया जाता है।
सांसद सेठ ने कहा आत्मनिर्भर भारत हैंडलूम उद्योग सबसे बड़ा उदाहरण है आज सिर्फ इसे प्रमोट करने की जरुरत है इस उद्योग से गांव के कई लोगों को रोजगार मिल रहा है आज इसके द्वारा निर्मित वस्त्र आधुनिक वस्त्रों से कहीं भी कम नहीं है उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा प्रतेक लोगों को इसके निर्मित कपड़ों एवं इनके द्वारा तैयार चीजों का इस्तेमाल करना चाहिए तभी हम प्रधानमंत्री जी की अपील लोकल पर वोकल का सपना हम पूरा कर सकेंगे उन्होंने कहा इसे विकसित करने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।
More Stories
अप्रैल के अंत तक झारखंड में पंचायत चुनाव संभव, झारखंड सरकार ने शुरू की तैयारी
Corona Vaccine पर उड़ाई अफवाह तो खैर नहीं, आपदा अधिनियम के तहत होगी कड़ी कार्रवाई
विश्व का सबसे बड़ा और सस्ता टीकाकरण अभियान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व मेंःजफर इस्लाम