
एनडीए के सभी दलों की संयुक्त बैठक भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आयोजित की गई। बीजेपी के बुलाये इस बैठक में राज्य के सहयोगी दल लोजपा, जदयू, आजसू शामिल हुए ।
भाजपा के प्रदेश कार्यालय में आयोजित इस बैठक में राज्य के मुखिया रघुबर दास, लोकसभा चुनाव प्रभारी मंगल पांडेय, प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा, संगठन मंत्री धर्मपाल सिंह के साथ लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष बिरेन्द्र प्रधान, आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो एवं उमाकांत रजक, जदयू के प्रदेश अध्यक्ष शैलेन्द्र महतो एवं नौजवान संघर्ष मोर्चा के प्रकाश सिंह ने संबोधित किया ।
मौके पर लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष बिरेन्द्र प्रधान ने संबोधित करते हुए कहा कि एनडीए पूरी तरह एकजुट है। और नरेंद्र मोदी को दुबारा प्रधानमंत्री बनाने को कृतसंकल्पित है। अपने प्रभुत्व वाले क्षेत्रों में सभी दल चुनावी रणनीति बनाकर झारखंड के सभी 14 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज करने का काम करेगी। केंद्र की मोदी सरकार और राज्य की रघुबर सरकार सबका साथ सबका विकास के संकल्प को पूरा करने का कार्य कर रही है। रामविलास पासवान के सहयोग से एनडीए गठबंधन आतंकवाद और नक्सलवाद पर काफी हद तक काम करने का कार्य किया है। केंद्र की मोदी सरकार में आतंकवाद पर गहरी लगाम लगी है। एनडीए में शामिल सभी दलों के जिलावार कार्यकर्ताओं की संयुक्त बैठक का आयोजन कर गठबंधन को मजबूत करते हुए एनडीए प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करेंगे।
आज की बैठक में लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के साथ अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष बेलाल खान, युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष शैलेन्द्र द्विवेदी, आईटी सेल के प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक राय, प्रदेश महासचिव शिवजी कुमार प्रदेश प्रवक्ता उमेश तिवारी, प्रदेश सचिव हफीजुल हशन, संजीत द्विवेदी, हरिराम समेत काफी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।