
चाईबासा:- झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा-माओवादी के हथियार बंद दस्ते ने लगातार दूसरे दिन भी तांडव मचाने का काम किया है। माओवादियों ने जिला मुख्यालय चाईबासा के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बरकेला में एक पुलिया को विस्फोट कर उड़ा दिया और पुलिस-प्रशासन को सीधी चुनौती देने का काम किया है। इससे पहले नक्सलियों ने शनिवार की देर रात को भी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बरकेला पंचायत के सायतवा में कोल्हान वन प्रमंडल के कार्यालय, आवासीय परिसर और गेस्ट हाउस के भवन को विस्फोट कर उड़ाने के साथ एक दर्जन से अधिक वाहनों को आग के हवो कर दिया था।
More Stories
अपराधियों ने हमला किया, बाल-बाल बचे ग्रामीण
एक सदी से लगी भूमिगत आग और माइनिंग के कारण धनबाद दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों की सूची में शामिल
पांचवीं बार मदरसों की जांच का विरोध करेंगें शिक्षक मदरसा शिक्षक सीएम से मिले, न्याय की मांग