पटना:- राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने वरिष्ठ नेता एवं बिहार इकाई के उपाध्यक्ष नवीन कुमार को पार्टी का मीडिया समन्वयक नियुक्त किया है।
राकांपा की ओर से सोमवार को जारी बयान के अनुसार, पार्टी के स्थायी सचिव और कार्यसमिति के सदस्य एस. आर. कोहली ने इस पद के लिए श्री कुमार की नियुक्ति का पत्र जारी किया। उन्होंने कहा कि राकांपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल ने श्री कुमार को तत्काल प्रभाव से पार्टी का मीडिया समन्वयक नियुक्त किया है।
इस बीच श्री कुमार ने राकांपा के वरिष्ठ नेताओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी कड़ी मेहनत और प्रतिबद्धता के साथ-साथ राकांपा के प्रति समर्पण को देखते हुए पार्टी के शीर्ष नेताओं ने मीडिया समन्वयक के रूप में उन्हें बड़ी जिम्मेवारी प्रदान की है। उन्होंने मीडिया में वर्तमान परिदृश्य का उल्लेख करते हुए कहा कि उन्हें सौंपी गई जिम्मेवारी चुनौतीपूर्ण है। वह पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार, सांसद प्रफुल्ल पटेल, सुप्रिया सुले और अन्य शीर्ष नेताओं की उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे।